नई दिल्ली, जुलाई 10 -- खाना फ्रिज में रखकर दोबारा खाना बिल्कुल कॉमन है। काफी सारे घरों में अगर एक्स्ट्रा खाना बच गया तो उसे फ्रिज में रख दिया जाता है। तो वहीं टाइम की कमी से लोग पूरे दिन का खाना एक बार बनाकर फ्रिज में रख देते हैं और फिर धीरे-धीरे खाते हैं। आप जिस भी वजह से फ्रिज में रखे खाने को खा रहे हैं। बस कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। नहीं तो बीमार पड़ते देर नहीं लगेगी। गर्मियों की तरह ही बारिश में भी खानपान का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। तो अगर आप फ्रिज में रखे खाने को खाते हैं तो इन छोटी गलतियों को बिल्कुल ना दोहराएं।खाना ठंडा होने के बाद ही फ्रिज में रखें गरम खाने को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। गरम खाने को जब फ्रिज के ठंडे टेंपरेचर में रखा जाता है तो दोनों के टेंपरेचर में काफी ज्यादा अंतर होता है और इससे खाने का टेस्ट खरा...