मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के धुंधी कटरा मोहल्ले में रविवार की रात फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। घर में आग देख परिजनों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। धुंधी कटरा निवासी अनिल कुमार चौरसिया के मकान के तीसरी मंजिल पर किचन में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। कमरे से धुआं निकलने पर परिजन भाग कर अपनी जान बचाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...