उज्जैन, अगस्त 19 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में भगवान शिव शंकर की श्री मनकामेश्वर मंदिर से निकलने वाली झांकी के साथ लव जिहाद की झांकी पर प्रसासन की रोक लगाने पर हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं और हिन्दू समाज के लोगों ने जमकर बवाल काटा ओर झांकी निकालने की बात पर अड़ गए। बताया जा रहा है कि लवजिहाद की झांकी में प्रतीकात्मक रूप से एक लड़की को फ्रिज में काट कर बताया गया और केरल स्टोरी सहित अन्य स्लोगन बैनर पर लिखे गए थे। इस झांकी की शिकायत किसी ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और झांकी को सवारी से हटवाया गया। पुलिस प्रशासन के इस प्रकार के रवैये से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रोष उत्पन्न हो गया। इसी बात को लेकर हिन्दू समाज के लोग आक्रोशित हो गए, मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल,एसडीओपी जेंडेन लिंगजेरपा, डीएसपी...