कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के मूरतगंज बाजार में शुक्रवार शाम फ्रिज की किस्त को लेकर दुकानदार ने कर्मचारी संग मजदूर दंपती को लाठी डंडो से पीट दिया। घायल दंपती ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। कशिया पूरब गांव की राजकुमारी ने बताया कि वह अपने पति रामचरन के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती है। भांजी की शादी के लिए मूरतगंज बाजार की एक दुकान से 2500 रुपये जमा कर बैंक ऑफ बड़ौदा से फाइनेंस कराकर किस्त पर फ्रिज खरीदा था। अनपढ़ होने के कारण वह हर महीने 2350 रुपये की किस्त दुकानदार को जमा करती थी। आरोप है कि दुकानदार ने किस्त बैंक में जमा नहीं कीं, जिससे उनके खाते से चार हजार रुपये कट गए। जब दंपती ने बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि फ्रिज की किस्त काटी गई है। शुक्रवार शाम जब दोनों पूछताछ करने दुकान पर पहुंच...