हाथरस, सितम्बर 25 -- फ्रिज का तार लगाते वक्त युवक को लगा करंट, हुआ बेहोश -(A) फ्रिज का तार लगाते वक्त युवक को लगा करंट, हुआ बेहोश - शहर के मोहल्ला सिकंदर तकिया में हुआ देर रात को हादसा - युवक को परिवार के लोग उपचार के लिए लेकर पहुंचे जिला अस्पताल हाथरस। फ्रिज के तार लगाते वक्त शहर के मोहल्ला सिकंदर तकिया में युवक को करंट लग गया। जिससे वह बेहोश हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। युवक को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली सदर इलाके मोहल्ला सिकंदर तकिया निवासी आविद देररात को घर के फ्रिज का तार बिजली के बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान उसे अचानक से करंट लगा और वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए और युवक को अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर काफी देर त...