नई दिल्ली, जून 23 -- ज्यादातर महिलाएं बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं। गर्मी के मौसम में फ्रिजी बालों के कारण न सिर्फ बालों के टूटने की समस्या बढ़ जाती है, बल्कि स्कैल्प पर खुजली भी होने लगती है। बालों को फ्रिजी होने से बचाने के लिए या फ्रिज खत्म करने के लिए आप प्री-वॉश हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्री-वॉश हेयर सीरम को नैचुरल चीजों से बनाकर तैयार कर सकते हैं। यहां सीखिए प्री-वॉश हेयर सीरम बनाने का तरीका-प्री-वॉश हेयर सीरम बनाने के लिए आपको चाहिए- 2 चम्मच अलसी 1 चम्मच मेथी दाना 5-7 बूंदें रोजमेरी 8-10 सूखे गुड़हल के फूल 1 चम्मच एलोवेरा जेलकैसे बनाएं प्री-वॉश हेयर सीरम इस हेयर सीरम को बनाने के लिए एक पैन में 2 गिलास पानी गरम ककें और फिर इसमें अलसी, मेथीदाना और गुड़हर के फूल को अच्छे से उबाल लें। थोड़ा गाढ़ा होने लगे तो गैस ब...