शामली, जून 11 -- भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते बच्चें फ्रीज़ में रखी ठंडी चीजों के सेवन से खांसी,जुकाम, बुखार और उल्टी दस्त जैसी बिमारियों की चपेट में आ रहें है। जिसके चलते शामली सीएचसी में रोजाना 100 से अधिक माशूम ऐसे आ रहें है जो फ्रिज़ की ठंडी चीजें व ठंडा पानी पीने से खांसी,जुकाम, बुखार और उल्टी दस्त से पीडित है। भीषण गर्मी के चलते जहां आम जन मानस इसकी चतेट में आकर बिमार हो रहें है। वही बच्चें गर्मी से राहत पाने के चक्कर में फ्रिज़ में रखी ठंडी चीजें जैसे आईसक्रीम,ठंडा पानी, खाना, फल आदि खाकर बिमार पड़ रहे है। जिसके चलते सीएचसी शामली में मंगलवार को करीब 100 से अधिक बच्चों को खांसी,जुकाम, बुखार और उल्टी दस्त ग्रस्त पाया गया। जहा चिकित्सक ने बच्चों की रोग जांच कर दवा दी और वापस घर भेज दिया। सीएचसी में कार्यरत बाल रोग चिकित्सकों का कहना ह...