बाराबंकी, अप्रैल 18 -- बाराबंकी। दहेज में फ्रिज, सोने की चेन व पचास हजार की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता की पिटाई की। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर सतरिख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सतरिख थाना स्थित कस्बा के गढ़ी मोहल्ले की निवासी पुष्पा देवी पुत्री रामनाथ ने थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि चार वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने फ्रिज, सोने की चेन के साथ पचास हजार रुपए की डिमांड करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। दहेज का सामान न लाने पर उसके पति दिनेश चन्द्र, जेठ बृजेश, देवर सूर्य प्रकाश, जेठानी दीपा भारती, ननद रचना, सास सुखदेई और ससुर मैकूलाल द्वारा उसकी पिटाई की गई। बीते 13 अप्रैल को घर से निकलाकर कहा कि उक्त सामान जाकर अपने मायके से लाओ। विरोध करने पर मारा पीटा। सूचना पर जब उसका भाई पहुंचा...