लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- जिले में डेंगू, टाइफाइड, वायरल फीवर के केस मिलने पर मलेरिया विभाग की 12 सदस्यों की टीम ने लार्वा खोजी अभियान चलाया। इस अभियान में फ्रिज, कूलर, गमले और कंटेनर में मच्छर का लार्वा मिला। इसको लेकर 12 लोगों को नोटिस दी गयी। जिले वायरल फीवर के साथ संभावित डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के केस निकल रहे हैं। पसगवां सीएचसी के गांव सिसौरा नासिर में छह संभावित डेंगू मरीज निकलने पर सीएमओ ने मलेरिया विभाग की 12 सदस्यों की एंटीमोलाजिकल सर्विलास टीम बनाकर अभियान चलवाया। इसमें 12 लोगों के यहां रखे फ्रिज, कूलर, गमले और कंटेनरों में भरे पानी में मच्छर का लार्वा मिला। इन सभी को नोटिस दिया गया। साथ ही एंटी लार्वा, इंडोरस्प्रे, फागिग की गयी। साथ ही छह तालाबों में गम्बूसिया मछली भी डाली गयी। गांव वालों को ठहरे हुए पानी में जला हुआ डीजल ड...