भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर के कारपेट सिटी स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट में बुधवार को वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर हाईब्रिड मॉड्यूल साइबर सिक्योर्टी अवरनेस वर्कशाप में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। स्कूलों, कालेजों के बच्चों, निर्यातकों संग जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। पुलिस महानिदेशक ने वीसी के जरिए साइबर क्राइम तथा मिशन शक्ति केंद्र एवं यातायात माह के बारे जानकारी दी। दुर्घनाओं में कैसे कमी लाई जाए, विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर घायल को यथासंभव मदद, इलाज के बारे में चर्चा की। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने साइबर फ्रॉड के बारे में कहा कि वित्तीय फ्रॉड होने पर तत्काल एक घंटे के भीतर 1930 पर कॉल करें। ताकि फ्रॉड हुए पैसे को होल्ड करा दिया जाए। हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबरडाटजीओव...