सोनभद्र, जून 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। चोपन थाना की साइबर टीम ने फ्राड की हुई धनराशि को आवेदक के खाते में वापस लौटवाया गया। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा खास गांव निवासी मनीष कुमार के साथ अज्ञात व्यक्तियो ने नौकरी का प्रलोभन देकर 6300 रुपये ठगी कर ली गई थी। इस संबंध में पीड़ित की तरफ से राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी। साइबर अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए एसपी की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चोपन थाने की साइबर टीम ने एनसीआरपी पोर्टल का अवलोकन करके आवेदक की फ्राड हुई धनराशि को फ्राड खाते मे होल्ड कराया गया। इसके बाद एनसीआरपी पोर्टल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके संबन्धित बैंक शाखा को जरिये ईमेल पत्राचार करके आवेदक की फ्राड हुई कुल 6300 रुपये उसके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक ...