भदोही, जून 7 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस की ओर से फ्राड के शिकार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम जारी है। इसी कड़ी में कोरियर सर्विस के नाम पर वादी मुकदमा के बैंक खाता से 729426 रूपये का साइबर फ्रॉड के शिकार पीड़ित के बैंक खाते में कुल पांच लाख रुपये वापस कराए गए। आशुतोष कुमार निवासी रोही थाना ऊंज ने साइबर क्राइम थाने में सूचना दिया था। कहा था कि कोरियर सर्विस के नाम पर वादी मुकदमा के बैंक खाता से 729426 रूपये का साइबर फ्रॉड किया गया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी शुरू किया। संतोष श्रीवास्तव साइबर थाना, कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि पांच लाख रूपये धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। लोगों से साइबर फ्राड का शिकार होने पर तुरंत पुलिस एवं मामले से बैंक अफसरों को अवगत कराने का आह्वान किया। कहा कि अनजान लिंक क...