भदोही, सितम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। जिले के दुर्गागंज थाने के साइबर हेल्प डेस्क ने फ्राड पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। पुलिस ने पीड़ित के खाते में 21 हजार 32 रुपया वापस कराने का काम किया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज ने बताया कि जितेन्द्र कुमार उपाध्याय निवासी सरायकंशराय द्वारा गलती से क्यूआर कोड के लिंक पर क्लिक हो गया था। जिससे फ्राडस्टर द्वारा उनके साथ 21 हजार 32 रुपये का फ्राड किया गया। मामले की जांच करने के बाद पूरा रुपया वापस कराने का काम हुआ। उन्होंने 13 अप्रैल को इसी साल थाने के साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत किया गया था। टीम में श्याम नारायण यादव और बलराम यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...