नई दिल्ली, मई 25 -- चाइनीज स्टाइल फ्राईड राइस तो आपने कई बार बनाया और खाया होगा। लेकिन क्या कभी मंगोलियन स्टाइल फ्राईड राइस खाया है। अगर नहीं, तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई कर लें। जो आपके मुंह के टेस्ट को बिल्कुल बदलकर रख देगी। चलिए जानें कैसे बनाएं फ्राईड राइस की ये मजेदार रेसिपी।मंगोलियन स्टाइल फ्राईड राइस बनाने की सामग्री एक कप चावल एक प्याज बारीक कटा हुआ एक गाजर बारीक कटा हुआ आधा कप सोया चंक्स आधा कप पनीर के टुकड़े नमक स्वादानुसार तेल आवश्यतानुसार काली मिर्च पाउडर एक चम्मच लहसुन की कलिया आठ से दस दो हरी मिर्च सोया सॉस, ग्रीन चिली सॉस एंड केचप एक चम्मच कॉर्न फ्लोरमंगोलियन स्टाइल फ्राईड राइस की रेसिपी -मंगोलियन स्टाइल फ्राईड राइस में चावल बिखरे-बिखरे ना होकर आपस में चिपके हुए रसीले से होते हैं। जिसे इनका स्वाद दोगुना हो जाता है। -र...