गुरुग्राम, जुलाई 23 -- कूड़े के ऊंचे ढेर, टूटे हुए फुटपाथ, सीवर के पानी से भरी गलियां और गंदगी की वजह से गुरुग्राम के अधिकतर निवासी इन दिनों बेहद नाराज हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में रह रही एक विदेशी महिला तो इस कदर भड़की की उसने शहर की तुलना 'सुअर के घर' से कर डाली। महिला मूल रूप से फ्रांस की रहने वाली है। मैथिल्डे आर लंबे समय से गुरुग्राम में रह रही हैं और एक्स बायो के मुताबिक उन्होंने एक भारतीय से शादी की है। मैथिल्डे गुरुग्राम में गंदगी की समस्या को अक्सर सोशल मीडिया पर उठाती हैं और इसे साफ-सुथरा किए जाने की मांग करती हैं। अब उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए गुरुग्राम की तुलना 'सुअर के घर' से कर डाली और कहा कि यहां लोग 'जानवरों की तरह' रह रहे हैं। मैथिल्डे ने एक्स प...