पिथौरागढ़, नवम्बर 30 -- मूल जाडापानी व हाल पिथौरागढ़ निवासी शिवम कोठारी को फ्रांस सरकार ने सात माह के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवा स्वयंसेवक के रूप में चुना है। शिवम का चयन भारत व फ्रांस के बीच शिक्षा, खाद्य नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण पहल के तहत हुआ है। अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के सहयोग, खाद्य तकनीक, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, कम्पोस्टिंग, मिलेट आधारित नवाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विषयों पर कार्य करेंगे। शिवम ने बताया कि वर्तमान में वह फ्रांस के औच शहर स्थित कृषि विद्यालय में सेवाएँ दे रहे हैं। शिवम ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा एशियन एकेडमी से प्राप्त की। रुड़की प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग और जीबी पंत विश्वविद्यालय से एमटेक हाइड्रॉलिक इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर उपाधि हा...