बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- साइबर ठगों ने खुर्जा के एक उद्यमी से फ्रांस में कैंसर थैरेपी वैक्सीन एवं इंजेक्शन बनाने के व्यापार का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। ठगों ने फ्रांस की कंपनी में महिला मैनेजर और महाराष्ट्र की कंपनी के अधिकारी बनकर खुर्जा के उद्यमी से संपर्क किया और फिर ठगी को अंजाम दिया। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में खुर्जा नगर के मोहल्ला ख्वेशज्ञान मोर्चा वाली गली निवासी हाजी अब्दुल रहीम खान पुत्र जमील अहमद खां ने तहरीर देकर बताया कि वह अपनी कंपनी गैल एंड जिंक एक्सपोर्ट से एक्सपोर्ट एवं पैकिंग का व्यापार करता है। उनका विदेश में भी कारोबार है। 7 मई 2025 की सुबह उनके मोबाइल पर ओरानो मेड फ्रांस कंपनी में कार्यरत एक महिला मैनेजर का मैसेज आया, जिसमें उनकी कंपनी...