रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में फ्रांस से आए छात्र प्रतिनिधिमंडल डेफिया-2025 का स्वागत किया गया। यह दल चार सप्ताह तक 'हरित क्रांति की जननी के तहत इंटर्नशिप करेगा। दोनों देशों के बीच हुए एमओयू के तहत यह कार्यक्रम शैक्षणिक सहयोग, संयुक्त शोध, छात्र-शिक्षक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक साझेदारी को मजबूत बनाएगा। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने इस पहल को भारत-फ्रांस के दीर्घकालिक सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...