रांची, जुलाई 20 -- रांची। रोटरी क्लब ऑफ कॉसडे मिडी क्वेर्सी फ्रांस का एक प्रतिनिधिमंडल रांची पहुंचा है। प्रतिनिधिमंडल का रविवार को स्वागत रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व सदस्यों ने किया। दोनों क्लब के सदस्यों ने बैठक की, जिसमें रुक्का गांव में युवा फांउडेशन द्वारा ग्रामीण बालिकाओं को फुटबॉल प्रशिक्षण एवं शैक्षिक सहयोग दिए जाने चर्चा हुई। फ्रांसीसी प्रतिनिधियों ने बताया कि इस अभियान के लिए वित्तीय सहायता रोटरी फांउडेशन से जुटाई जाएगी। रांची क्लब ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए एक सदस्यीय दल रुक्का गांव जाकर छात्राओं से मिला। इस अवसर पर भावना तनेजा, शालिनी सिंघानिया, मनोज तिवारी, रेखा सिंह, मुकेश तनेजा, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...