नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- फ्रांस की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने सोमवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनका कार्यकाल मात्र 27 दिनों का रहा, जो पांचवीं गणराज्य के इतिहास में सबसे कम साबित हुआ। 6 अक्टूबर 2025 को अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करने के महज कुछ घंटों बाद ही लेकोर्नु ने यह फैसला ले लिया। 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नियुक्त हुए लेकोर्नु को मंत्रिमंडल गठन की घोषणा होते ही अपनी ही पार्टी और विपक्ष दोनों की ओर से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। दरअसल, 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 12 चेहरे पूर्ववर्ती सरकार के ही थे, जिससे असंतोष की आग भड़क उठी। लेकोर्नु मंगलवार को नेशनल असेंबली में अपनी सरकार की रूपरेखा पेश करने वाले थे, लेकिन इस्तीफे ने पूरी स्थिति को पलट दिया। नई सरकार के समक्ष सब ...