प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अयोध्या से बमरौली एयरपोर्ट जा रहे फ्रांस के नागिरक की कार शुक्रवार सुबह चिलबिला में पलट गई। कार में फ्रांस नागरिक के साथ ही ड्राइवर भी फंस गया। तभी लखनऊ जा रहीं सीओ ने रुककर कार सीधी कर दोनों को बाहर निकलवाया। बाद में उसे दूसरे वाहन से बमरौली एयरपोर्ट भेजा। फ्रांस का नागरिक बारीस महाकुम्भ में गंगा स्नान के बाद पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक युवक की कार से अयोध्या गया था। शुक्रवार सुबह वापस लौटते समय चिलबिला में उसकी कार हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गई। दोनों कार के अंदर फंस गए। कार बचाने में अयोध्या की ओर से आ रहा एक ट्रेवलर इसी दौरान लखनऊ जा रहीं सीओ सदर करिश्मा गुप्ता की गाड़ी से टकरा गया। सीओ सहित किसी पुलिसकर्मी को चोटें नहीं आईं। सीओ ने अपने हमराहियों और मौके पर पहुंचे लोगों के साथ उनकी...