नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक AXISCADES Technologies को लेकर आज एक बड़ी खबर आई है। फ्रांस की कंपनी के साथ इनकी सब्सडियरी का एक एमओयू साइन किया गया है। जिसके भारत में E-Raptor ड्रोन बनाएगी। AXISCADES Technologies ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि सब्सिडियरी AXISCADES Aerospace and Technologies ने फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक बर्ड कंट्रोल के साथ एक एमओयू साइन हुआ है। जिसके बाद भारत में ई-रैप्टर ड्रोन बनाया जाएगा। इस ड्रोन का उपयोग सेना के साथ-साथ आम लोग भी कर पाएंगे। भारत की ड्रोन इंडस्ट्री के लिए यह बड़ी बात है। यह भी पढ़ें- Rs.50 से कम की कीमत वाला स्टॉक 15% तक चढ़ा, इजरायल की कंपनी से किया एग्रीमेंटशेयरों में आज दिखी गिरावट मार्केट में छाई सुस्ती का असर AXISCADES के शेयरों पर आज गुरुवार को देखने को मिला है...