नई दिल्ली, मई 30 -- विधानसभा चुनाव से पहले और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे से भारतीय जनता पार्टी और एनडीए में गजब का उत्साह है। बीजेपी बिहटा एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन और अन्य योजनाओं की झलक दिखाकर विपक्ष पर ताने कस रहा है। बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष के साथियों को फ्रस्ट्रेट होकर अपना बीपी नहीं बढ़ाना चाहिए। प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है किये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा है। बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए और राष्ट्रीय गौरव और आत्म सम्मान बढ़ानें के लिए। जो विपक्षी इसमें राजनीति खोजते हैं उनको भारी निराशा हो रही है। इसलिए विपक्ष बौखला रहा है। पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल देखकर किसका सीना गर्व से चौड़ा नहीं होगा? बिहटा में इंटरनेशन...