नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- टाटा मोटर्स इस साल के खत्म होने से पहले अपने पोर्टफोलियो में नई सिएरा SUV जोड़ने वाली है। पिछले कुछ महीने से ये SUV लगातार खबरों में बनी हुई है। इसक एक्सटीरियर से तो कई बार पर्दा उठ चुका है, लेकिन अब इसके इंटीरियर की फोटोज भी सामने आ गई हैं। इन नई स्पाई फोटोज में इसके इंटीरियर और डैशबोर्ड लेआउट की पूरी डिटेल दिख रही है। पुणे के ट्रैफिक में परीक्षण के दौरान ली गई इन फोटोज में केबिन लगभग पूरी तरह से साफ दिख रहा है। इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम फीचर्स वाला है और इसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप भी दिख रहा है। सिएरा के अंदर सबसे खास बात डैशबोर्ड पर तीन कनेक्टेड डिस्प्ले हैं, जो किसी भी टाटा व्हीकल में पहली बार है। इस सेटअप में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन और को-पैसेंजर के लिए एक तीस...