देहरादून, जून 27 -- देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए जिला, महानगर, ब्लॉक, फ्रंटल संगठन और प्रकोष्ठ 30 जुलाई तक बूथ स्तर कमेटियों का गठन करेंगे। कमेटियों के गठन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन आवश्यक रूप से लिया जाएगा। उनको जिले से लेकर बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठकों में आदरपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। यह बात सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिला, महानगर देहरादून व प्रदेश महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि हर बड़ा नेता पदाधिकारी, सांसद, विधायक या सांसद व विधायक का चुनाव लड़ा व्यक्ति किसी ना किसी पोलिंग बूथ में मतदाता है। इसलिए उनका मार्गदर्शन व सहयोग लेना अति आवश्यक है। शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड ...