आदित्यपुर, मई 6 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में सोमवार को गम्हरिया प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और पीएम पुरस्कार मिलने के अवसर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला शामिल हुए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हर महीने फ्रंटलाइन वर्करों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हमें जो सम्मान मिला है उसे आगे भी बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद प्रेषित करना तथा उनके अनुभव से अवगत होकर सुझाव आमंत्रित करना है। उपायुक्त ने कहा कि देश के 500 आकांक्षी प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव का क्ष...