जमशेदपुर, जनवरी 19 -- यात्री सुरक्षा और ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर रेलवे फ्रंटलाइन कर्मचारियों को आधुनिक यंत्रों के संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे स्टेशन, यार्ड और लाइन ड्यूटी के दौरान कर्मचारी तकनीकी खामियों को तुरंत दूर कर सकेंगे। खड़गपुर मंडल में 15 जनवरी को मेंस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ हुई स्थायी वार्ता में रेलवे ने यह जानकारी दी। बैठक के दौरान रेलकर्मियों की सुविधाओं और अधिकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों और यूनियन पदाधिकारियों के बीच सहमति बनी। साथ ही यार्ड, डिपो और स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव और आधुनिकीकरण को लेकर भी रेल अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...