उत्तरकाशी, नवम्बर 24 -- उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मंगसीर बग्वाल कार्यक्रम की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल के गीतों की धूम रही। उनके फ्योंलडिया त्वे देखि की औंदी यु मन मा..गाने पर दर्शक जमकर थिरके। बग्वाल में लोग देर सांय तक भैलो नृत्य के साथ झूमते रहे। अनघा माउंटेन ऐसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र में ढोल दमाऊं की थाप पर नृत्य करते कलाकार और ढोल वादक आकर्षण का केंद्र रहे। वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की भव्य झांकी के साथ परंपरागत रांसो नृत्य के साथ झांकी भैरव चौक होते हुए विश्वनाथ चौक पहुंची। जहां स्थानीय वेशभूषा सजे महिला पुरुषों ने रांसो तांदी नृत्य किया। वहीं अंतिम दिवस पर आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आईटीबीपी मातली प्रथम, बाड़ाहाट द्वितीय एवं ए...