हाथरस, जून 6 -- फ्यूज यूनिट लगाने से हर रोज गुल रही शहर से देहात तक बिजली गर्मी में हर रोज चार से पांच घंटे यूनिट लगाने के लिए लिया जा रहा शटडाउन बिना बिजली के लोगों का हाल बेहाल, अब तक चार हजार ट्रांसफार्मर पर लगी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर पर फ्यूज यूनिट लगाने का काम किया जा रहा है। इस कारण हर रोज चार से पांच घंटे शहर से देहात तक बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है। बिना बिजली के लोगों को हर रोज पसीना नहाना पड़ रहा है। लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। बिना सूचना के आए दिन बिजली गुल होने के चलते लोगों में गुस्सा है। अब तक चार हजार के करीब ट्रांसफार्मर पर फ्यूज यूनिट लगाने का काम पूरा हो गया है। बाकी ट्रांसफार्मरों पर लगाई जा रही हैं। बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मरों को ओवर लोडिंग से फुंकने व...