समस्तीपुर, अगस्त 6 -- समस्तीपुर। शहर के ताजपुर रोड में मंगलवार को बिजली विभाग में कार्यरत एक मानव बल करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना उस समय हुई जब मानव बल ट्रांसफार्मर के फ्यूज का मरम्मत कर रहा था। जख्मी मानव बल की पहचान शहर के ही महात्मा कॉलोनी वार्ड 5 निवासी विश्वनाथ शर्मा के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है। उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। मिली जानकारी के अनुसार, ताजपुर रोड में एक विवाह भवन के पास लगे 11 हजार वोल्ट के पोल पर ट्रांसफार्मर में आई फ्यूज के खराबी को ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर रितेश कुमार ऊपर चढ़ा था। इसी दौरान अर्थिंग वायर के संपर्क में आने से उसे रिटर्निंग करंट लग गया, जिससे वह ट्रांसफार्मर पर ही लटक गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग...