सीवान, जून 25 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत इस भीषण गर्मी के मौसम में आए दिन बिजली की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। कभी ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो कभी फ्यूज़ उड़ जाता है कभी एलटी की दिक्कत होती है तो कहीं तार जल जाता है या गिर जाता है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण परेशान होते हैं। उनकी परेशानी को देखते हुए करहनु स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र (पीएसएस) में फ्यूज़ कॉल सेंटर बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल रखने के लिए फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर 7033256861 पर 24x7 कॉल करके समस्या को बताया जा सकता है जिसका तुरंत समाधान किया जाएगा। इसके लिए तीन मानवबलों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो बिजली संबंधित ग्रामीणों...