सुल्तानपुर, जनवरी 11 -- सुलतानपुर। शहरी क्षेत्र में रात में मामूली फॉल्ट भी नहीं दूर हो पा रही है। शनिवार की रात सिरवारा रोड के एक फेज की बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे कई घरों की बिजली सप्लाई सुबह तक प्रभावित होने से लोगों को काफी समस्या हुई। रविवार को दिन में पुलिस लाइन उपकेन्द्र की नई लाइन बनाने के नाम पर कई मोहल्लों की आपूर्ति तीन घंटे से अधिक प्रभावित रही। जिससे बिजली से चलने वाले करकारखाने व उपकरण बंद रहे। जिले के नगरपालिका परिषद के 25 मोहल्लों को बिजली आपूर्ति डाकखाना उपकेन्द्र,दरियापुर , टीपीनगर, केएनआई उपकेन्द्र से मिलती है। डाकखाना उपकेन्द्र से सबसे अधिक उपभोक्ता जुड़े है। उपकेन्द्र को संचालित करने व फाल्ट दूर करने का ठेका प्राइवेट कंपनी को शासन स्तर से दिया गया है। डाकखाना उपकेन्द्र पर दिन में फॉल्ट दूर करने के लिए कई बिजली कर्मी ...