धनबाद, मई 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता फ्यूचर रेडी (भविष्य की तैयारी) धनबाद के लिए गुरुवार को सिंफर ऑडोटोरियम हितकारी परामर्श बैठक हुई। इसमें धनबाद के सतत तथा समावेशी विकास पर चर्चा की गई। धनबाद के आर्थिक विविधीकरण योजना तैयार करने पर भी मंथन किया गया। बैठक टास्क फोर्स-सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन (झारखंड सरकार), धनबाद जिला प्रशासन एवं सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में धनबाद के भविष्य के विकास तथा सह निर्माण पर हितकारियों के साथ परिचर्चा की गई। विधायक निरसा अरूप चटर्जी ने कहा कि जस्ट ट्रांजिशन के लिए विशाल कार्य योजना और निवेश की जरूरत है। इस विषय पर गहराई से विचार कर कृषि, मत्स्य और जंगल पर निर्भर व्यक्तियों के हित को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार करनी है। डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि फ्यूचर रेड...