बरेली, जनवरी 25 -- बरेली। फ्यूचर यूनिवर्सिटी और एनआईआईटी फाउंडेशन (एनएफ) के बीच छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। इसके तहत युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे एडवांस कोर्स कराए जाएंगे। समझौते पर एनआईआईटी फाउंडेशन की मैनेजर इंडस्ट्री कोलाबोरेशन इंदु खुराना और फ्यूचर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मुकेश गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने इसे युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया। यह कोर्स वर्चुअल मोड में संचालित होंगे। फ्यूचर यूनिवर्सिटी छात्रों को नामांकन व अटेंडेंस सुनिश्चित करेगी, जबकि एनआईआईटी फाउंडेशन प्री-स्क्रीनिंग, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा ट्रेनिंग, ई-सर्टिफिकेट और प्लेसमेंट अवसर उपलब्ध कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...