बरेली, जून 13 -- फोटो फरीदपुर, संवाददाता। फ्यूचर यूनिवर्सिटी एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 86 कंपनियों ने हिस्सा लिया। मेले में विभिन्न पदों पर चयनित किए गए 21 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर 2419 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जिसमें 826 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। रोजगार मेरे का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने दीप जलाकर किया। इसके बाद विभिन्न कंपनियां में रोजगार पाने के लिए आए अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन करने के लिए भीड़ रही। शाम तक 2419 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों पर पंजीकरण कराया। इस मौके पर बीएल एग्रों, वाडीलाल, एसआरएमएस, कैंफर लिमिटेड, एसकेसी वर्ल्ड मोटर्स, पेटीए...