पलामू, मई 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव के मिडिल स्कूल के समीप बुधवार के देर शाम में फ्यूचर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ छतरपुर बगिया गांव वर्तमान पता बारालोटा निवासी धर्मेंद्र विश्वकर्मा से 45 हजार रूपये की लूट हुई है। धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए तीन नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लादी गांव निवासी सह आरोपी मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जबकि शेष लोग फरार है। इसके गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी की जा रही है। आवेदन के अनुसार चैनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव से स्वयं सहायता समूह के लोगों से कंपनी का पैसा कलेक्शन कर वापस मेदिनीनगर जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही उक्त जग...