नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- हुंडई की लेटेस्ट हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexo ने सेफ्टी के मामले में बड़ा मुकाम हासिल किया है। हाल ही में Euro NCAP क्रैश टेस्ट में शामिल हुई हुंडई नेक्सो (Hyundai Nexo) को पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बता दें कि Euro NCAP दुनिया के सबसे सख्त सेफ्टी टेस्ट में से एक माना जाता है। ऐसे में यह रेटिंग साबित करती है कि Hyundai अपनी जीरो-एमिशन गाड़ियों को न सिर्फ टेक्नोलॉजी के लिहाज से, बल्कि सेफ्टी के मामले में भी टॉप लेवल पर ले जाना चाहती है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।एडल्ट सेफ्टी 90% स्कोर हुंडई नेक्सो कंपनी की नई जनरेशन की फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। बता दे कि Euro NCAP चार बड़े पैमानों पर कारों को परखता है जिनमें एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, वल...