नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पॉपुलर SUVs टाटा हैरियर (Tata Harrier) और टाटा सफारी (Tata Safari) के पेट्रोल वर्जन पेश किए हैं। जहां एक तरफ ग्राहक इनकी कीमतों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं, वहीं उससे पहले कंपनी ने दोनों गाड़ियों को लेकर एक बहुत अहम अपडेट शेयर किया है। टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol) और टाटा सफारी पेट्रोल (Tata Safari Petrol) ने भारत NCAP (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इससे साफ है कि पेट्रोल मॉडल्स भी सेफ्टी के मामले में डीजल वर्जन जितने ही भरोसेमंद हैं। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतसेफ्टी में पूरी तरह पास कारवाले (Carwale) की रिपोर्ट के मुताबिक,भारत NCAP में पेट्रोल इंजन वा...