नई दिल्ली, मई 12 -- 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder) पर अभी बंपर छूट मिल रही है। ये एसयूवी अपने लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। अगर आप मई 2025 में इस SUV को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप किस्मत वाले हैं, क्योंकि टोयोटा हायराइडर पर अभी 94,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस महीने टोयोटा हायराइडर पर यह डिस्काउंट कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कुछ अतिरिक्त डील के रूप में दी जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में इस मारुति कार का सालों से है दबदबा, अब मिलेगी 6 एयरबैग की गजब सेफ्टी इस टोयोटा मॉडल पर ये छूट सिर्फ इस महीने के अंत तक ही वैलिड है। आइए नीचे इस महीने टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर पर मिलने वाले ऑफर और छूट की डिटेल्स जानते हैं...