नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- स्पोर्ट बाइक लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि कावासाकी इंडिया ने अपनी दो पावरफुल बाइक्स निंजा 1100SX (Ninja 1100SX) और निंजा ZX-10R (Ninja ZX-10R) पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह ऑफर सितंबर के अंत तक वैलिड रहेगा। हालांकि, यह भी ध्यान रहे कि हाल ही में सरकार ने 350cc से ऊपर की बाइक्स पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया है, यानी आने वाले समय में इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। यह भी पढ़ें- अरे वाह! GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद Rs.100000 तक सस्ती हो गई निसान की कारकितना है डिस्काउंट? 1- निंजा 1100SX (Ninja 1100SX) निंजा 1100SX (Ninja 1100SX) में 1,099cc का 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 136hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये फुल-साइज स्पोर्ट-टूरर कैटेगरी में आती है, जो लंबी दूरी के लिए परफे...