नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- अगर आप एक स्टाइलिश, किफायती और कॉम्पैक्ट कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मारुति इग्निस (Maruti Ignis) इस दिसंबर बेहतरीन डील्स के साथ आपका इंतजार कर रही है। नेक्सा की सबसे किफायती कार इग्निस (Ignis) पर कंपनी ने इस महीने भारी डिस्काउंट्स का ऐलान किया है, जिसमें मैनुअल वैरिएंट्स पर 80,000 रुपये तक और AMT वैरिएंट्स पर 60,000 रुपये तक की बचत शामिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! मारुति फ्रोंक्स पर आया साल का सबसे बड़ा डिस्काउंटदिसंबर 2025 ऑफर हाइलाइट्स मारुति इग्निस डिस्काउंट (Maruti Ignis Discounts) के मैनुअल वैरिएंट पर अधिकतम 80,000 तक फायदा मिल रहा है। वहीं, AMT वैरिएंट पर अधिकतम 60,000 तक फायदा मिल रहा है। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल ...