नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- अगर आप नए साल में SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जनवरी 2026 की शुरुआत से कई बड़ी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। इसकी बड़ी वजह बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग लागत, महंगा लॉजिस्टिक्स और करेंसी प्रेशर है। हालांकि, हाल ही में GST में कटौती के चलते कीमतें पहले काफी नीचे आई थीं, लेकिन अब कंपनियां सालाना प्राइस रिवीजन के तहत थोड़ी बढ़ोतरी करने जा रही हैं। यह बढ़ोतरी किफायती कॉम्पैक्ट SUVs से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक देखने को मिलेगी। आइए उन 7 SUVs के बारे में जानते हैं, जो जनवरी 2026 से महंगी हो सकती हैं। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियत1- होंडा एलिवेट (Honda Elevate) होंडा (Honda) ने कन्फर्म कर दिया है कि जनवरी 2026...