नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नया साल 2026 आने ही वाला है और इसके साथ ही कार खरीदने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ चुकी है। MG मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि जनवरी 2026 से उसकी पूरी कार रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। MG से पहले मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) जैसी प्रीमियम कंपनी कीमतें बढ़ा चुकी है और अब माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और ब्रांड भी इसी राह पर चलेंगे। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि MG की कारें कितनी महंगी होने वाली हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर Rs.1.30 लाख टैक्स माफ किया, अब मात्र Rs.6.94 लाख में मिल रही कारMG कारों की कीमतें कितनी बढ़ेंगी? MG मोटर इंडिया ने साफ किया है कि 1 जनवरी 2026 से कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी MG की सभी कारों पर लागू होगी। पिछले साल यानी 2025 की ...