संतकबीरनगर, अगस्त 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के संठी गांव निवासी राहुल यादव की दौड़ अभ्यास के दौरान संदिग्ध हाल में मौत होने से उसके फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने का परिवार का ख्वाब टूट गया। पीड़ित पिता की जुबां पर बस एक ही रट थी कि बेटा आर्मी की लिखित परीक्षा पास कर चुका था और शारीरिक परीक्षा की तैयारी में जुटा था। दौड़ का अभ्यास करने गए बेटे की इस कदर सांसें थम जाएंगी, यह सहसा विश्वास नहीं हो रहा है। उसके पूरा शक है कि बेटे की हत्या हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हैं। धनघटा क्षेत्र के संठी गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल यादव पुत्र रमेश यादव इंटरमीडिएट की परीक्षा पास थे। गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र के डेबरा के पास संचालित कॉलेज से पॉलीटेक्निक कर रहे थे। फौज और पु...