अमरोहा, मई 31 -- फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। थाना क्षेत्र के गांव अमहेड़ा निवासी लाखन सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। उसका आरोप है कि तहसील क्षेत्र के गांव मीरपुर बलदाना निवासी ऋषिपाल सिंह का पुत्र रोहित सीआरपीएफ में जवान है। उसने सेना में अधिकारियों से अपनी जान पहचान का हवाला देते हुए नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब तीन लाख रुपये ले लिए। एक अन्य युवक रामपाल सिंह से भी तीन लाख रुपये नकदी ले लिए। इसके बाद जॉइनिंग लेटर के नाम पर आरोपी टरकाता रहा। नौकरी नहीं लगने पर जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़ितों ने शिकायत एसपी से की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में एसपी के आदेश पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शु...