बोकारो, मई 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। फौज में जाने की तैयारी में जुटे 19 वर्षीय सौरभ तिवारी की सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर स्थित बंद पड़े पत्थर खदान में गुरुवार शाम डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के सरैया गोविंदगंज निवासी अजय तिवारी के पुत्र रूप में हुई है, जो पंजाब अमृतसर में माता-पिता के साथ रहकर फौज में जाने के सपने को साकार करने में लगा था। इस बीच सोमवार को मां के साथ अमृतसर से आदर्श को-ऑपरेटिव स्थित रिश्तेदार सुबोध पांडे के घर जनेउ समारोह में शामिल होने आया था। समारोह खत्म होने के बाद हमउम्र दो रिश्तेदारों के साथ गुरुवार दोपहर बाद घूमने निकला था। इस कड़ी में गुरुवार शाम सतनपुर के बंद पड़े पत्थर खदान के पास पहुंचा, जहां पैर फिसलने से वह खदान के गहरे पानी में डूब गया। साथ गए रिश्तेदारों ने शोर मचाकर आसपास के...