बागपत, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से तनावपूर्ण हालातों के बीच बागपत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के शहर से लेकर देहात तक मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने देश की सलामती, भारतीय सेना की कामयाबी और आतंकवाद के खात्मे के लिए खास दुआ की। मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली किसी भी ताकत को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। --- बोले मुस्लिम - अपने मुल्क की हिफाजत और उससे मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है। हमने नमाज में अल्लाह से दुआ की है कि हमारे जवानों को फतह दे और मुल्क में अमन कायम रखे। भारतीय सेना पर गर्व है, आतंक का खात्मा बहुत जरूरी है। अब किसी सूरत में आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। दिलशाद खान --- भारत हमारा वतन है...