हमीरपुर, नवम्बर 19 -- 0 ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर फौजी को पीटकर दर्ज किया था मुकदमा 0 सीजेएम कोर्ट ने फौजी के विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को भी किया निरस्त 0 वर्ष 2020 में फौजी के साथ मौदहा कोतवाली में हुई थी मारपीट हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कोतवाली में फौजी के साथ मारपीट करने व फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने वाले पांच दरोगा और पांच कांस्टेबल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने छह दिसंबर को कोर्ट में तलब कर लिया है। फौजी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को भी निरस्त कर दिया गया है। पीड़ित फौजी के पिता ने इस मामले में कोर्ट में प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। मौदहा कोतवाली के रमजान ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसका बेटा मोहम्मद शाहिद उर्फ छोटू फौज में है। वर्तमान में रोहणी दिल्ली में केंद्रीय अर्द्धसै...