हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र में जमीन देने के नाम पर तीन आरोपियों ने फौजी से धोखाधड़ी करके पांच लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव गांव सपनावत निवासी विपिन ने बताया कि वो भारतीय थल सेना में है और उनकी वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनाती है। गाजियाबाद के गांव किल्होड़ा निवासी सोहनवीर, बदन सिंह और ओमपाल से जमीन खरीदने का सौदा किया था। नगर पालिका पिलखुवा में 109 वर्ग गज जमीन 8 हजार रुपये प्रति गज के हिसाब से खरीदनी थी। विपिन ने 16 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 के बीच तीन चेक और 5 लाख रुपये नगद देकर जमीन का बयाना दिया था। उन्होंने बताया कि तीनों ने न तो कोई लिखित इकरारनामा किया और न ही रजिस्ट्र...