संतकबीरनगर, जून 26 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा क्षेत्र के सिरसी गांव में मंगलवार की रात चोरों ने फौजी समेत तीन घरों में चोरी की वारदात की। चोर तीनों घरों से 12.50 लाख रुपये नकदी और लाखों के जेवरात उठा ले गए। सूचना पर एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ, एसओ और फोरेंसिक टीम पहुंच गई और जांच पड़ताल की। एसपी ने मामले के पर्दाफाश के लिए एसओजी टीम को भी लगा दिया है। चोरी की पहली घटना सिरसी चौराहे के पास रामजानकी मार्ग के उत्तर स्थित देव नारायण राय के मकान में हुई। मंगलवार की रात में घर के पिछले कमरे का खिड़की का ग्रिल निकाल कर चोर अंदर घुस गए। चोर अलमारी का लॉकर तोड़ कर नगदी व जेवर उड़ा ले गए। परिवार के लोग घर के आगे व कुछ लोग छत पर सो रहे थे। देवनारायण राय के मुताबिक चोर उनके घर से 50 हजार नकद, दो अदद चेन, चार अंगूठी, दो जोड़ी पायल, कान का झाला,...